rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan: लाखों राजस्थानियों को बड़ी राहत, अब राज्य के बाहर भी करा सकेंगे 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री और क्षेत्रीय विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब प्रदेश का हर नागरिक राजस्थान के बाहर भी 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकेगा। सरकार इस दिशा में काम कर रही है, ताकि लोगों को कहीं भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

अस्पतालों की संख्या बढ़ेगी:-

खींवसर ने कहा कि लोहावट विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक पंचायतें हैं। यहां आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि ग्रामीणों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े।
उन्होंने फलोदी सीएमएचओ प्रताप सिंह को निर्देश दिए कि किसी भी अस्पताल में स्टाफ की कमी नहीं रहनी चाहिए।

पार्टी और जनहित कार्यक्रम:-

मंत्री खींवसर ने बताया कि पार्टी को मजबूत बनाने और सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुँचाने के लिए हर महीने सहयोग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में ग्रामीणों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा।

जीएसटी उत्सव कार्यक्रम:-

मंत्री खींवसर जीएसटी उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति जाणी ने की।
इस दौरान जीएसटी लोकसभा संयोजक दिनेश कुमार रंगा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय अलग-अलग राज्यों में अलग कर देने की परेशानी थी, लेकिन केन्द्र सरकार ने जीएसटी लागू कर इस समस्या को खत्म किया और करों में कमी कर दीपावली पर जनता को राहत दी।

मौजूद रहे:-

इस अवसर पर जसाराम जाणी, कानसिंह आसरलाई, ओम शर्मा, जेपी जोशी, राधेश्याम बापिणी, सुखराम विश्नोई, लिछू देवी, हनवंत सिंह भाटी जाखण, प्रकाश व्यास, चुनाराम चौधरी, नरेंद्र सिंह, भंवर सिंह कड़वा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।