33 केवी लाइन के नीचे मिला युवक का झुलसा शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

rkhabar
rkhabar

33 केवी लाइन के नीचे मिला युवक का झुलसा शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

बीकानेर।  राजलदेसर थाना क्षेत्र में आबड़सर की रोही में 33 केवी लाइन के नीचे युवक का झुलसा हुआ शव मिला है। घटना की सूचना मिलने पर राजलदेसर थानाधिकारी मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। मृतक के हाथ पर टैटू बना हुआ है। पुलिस ने शव शिनाख्त के लिए राजलदेसर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। थानाधिकारी  ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली आबड़सर फांट के पास 33 केवी लाइन के नीच युवक का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त के प्रयास किए। आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई।
उन्होंने बताया कि शव झुलसा हुआ है। उसके एक हाथ पर टैटू बना हुआ है। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर एनएच 11 रतनगढ बीकानेर भी गुजर रहा है। मृतक ने लाल कलर की टी शर्ट पहन रखी है। जिसकी उम्र भी करीब 27 से 30 साल के बीच है।