राजस्थान: दर्दनाक सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

R.खबर ब्यूरो। पाली जिले के पालड़ी जोड़ मार्ग पर सोमवार सुबह मिनी बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक सुरेश कुमार मेघवाल (27) भाजपा पोसालिया मंडल के उपाध्यक्ष थे। हादसे की सूचना पर परिजन और समाजजन अस्पताल पहुंचे और किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। काफी समझाइश के बाद वे रिपोर्ट देने और पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।

कैसे हुआ हादसा:-

जानकारी के अनुसार जोयला निवासी सुरेश किसी काम से शिवगंज आ रहे थे। सुबह करीब 8:30 बजे आर्य कन्या गुरुकुल के पास सामने से आ रही एक निजी ट्रैवल्स की मिनी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका:-

घटना के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके पहुंचने से पहले ही शव और वाहन को मौके से हटा दिया, जिससे उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने सुरेश की हत्या का शक जताते हुए धरना शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से सड़क हादसा है और मौके की पूरी फोटोग्राफी करवाई गई है। मिनी बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन परिजन संतुष्ट नहीं थे।

तनाव के बीच दिनभर चला प्रदर्शन:-

धरना बढ़ने पर स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता, आरएसी और वज्र वाहन बुलाए गए। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा और भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप माली ने परिजनों से बातचीत की। कई दौर की समझाइश के बाद अंततः परिजन सहमत हुए और रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ पोस्टमार्टम करवाने पर राजी हुए।