किरोड़ीलाल मीणा को लेकर आई बड़ी खबर, भाजपा के नोटिस का दिया यह जवाब

किरोड़ीलाल मीणा को लेकर आई बड़ी खबर, भाजपा के नोटिस का दिया यह जवाब

जयपुर। किरोड़ीलाल मीणा ने भाजपा की ओर से भेजे गए अनुशासनहीनता के नोटिस का जवाब दे दिया है। आज नोटिस के जवाब देने का अंतिम दिन था। नोटिस के जवाब में किरोड़ी ने पार्टी की छवि खराब करने से इनकार किया है। इसके अलावा भी कई अन्य बिंदुओं का जवाब दिया गया है। किरोड़ी ने ई-मेल के जरिए अपना जवाब प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को भेजा है।

जवाब की कॉपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी भेजी है। अपने जवाब में किरोड़ी ने कहा कि मेरा फोन टैप हो रहा है। इसका इनपुट मुझे मिला था। मैंने मीडिया में किसी से भी यह बात नहीं कही। मैंने सामाजिक कार्यक्रम में अपनी बात रखी थी। जिसे किसी ने वायरल कर दिया। मैने हमेशा पार्टी के लिए काम किया है। मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं।

बता दें कि सात फरवरी को किरोड़ीलाल के बयानों के कारण कांग्रेस ने विधानसभा में भजनलाल सरकार को जमकर घेरा था। इसके बाद पार्टी हाईकमान एक्टिव हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने मदन राठौड़ से इस बारे में चर्चा की थी, इसके बाद उन्हें नोटिस भेजा गया।