R.खबर ब्यूरो। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 10वीं-12वीं परीक्षाएं कल से शुरू हो जाएंगी। जानकारी के अनुसार इस बार करीब 20 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए 6187 सेंटर बनाए गए हैं। 10वीं के एग्जाम 4 अप्रैल और 12वीं एग्जाम 9 अप्रैल तक चलेंगे। बोर्ड ने इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। यह परीक्षाएं एकल शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी, जिसका समय सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक रहेगा।
प्रतिदिन कराई जाएगी वीडियोग्राफी:-
बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया- राज्य के सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और चयनित परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न-पत्रों की अलमारी से प्रश्न-पत्र निकालने से लेकर केन्द्र पर लिफाफे खोलने, वितरण करने एवं परीक्षा की प्रतिदिन वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी से निगरानी के अतिरिक्त अन्य जिलों में किसी एक उड़नदस्ते से रोजाना रोटेशन से वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है। छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस में ही आने के भी निर्देश दिए गए हैं।
छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश:-
- सभी छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
- परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के बाद, किसी भी छात्र को अनुमति नहीं दी जाएगी।
- सभी छात्रों को स्कूल ड्रेस में ही परीक्षा केंद्र पर आना होगा।
- परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।
- नियमों का उल्लंघन करने पर छात्रों को परीक्षा से बाहर कर दिया जा सकता है।