राजस्थान: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में किया बड़ा बदलाव, नई समय-सारणी के साथ संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी
R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है। बोर्ड द्वारा जारी संशोधित शिविरा पंचांग के अनुसार अब 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी। पहले प्रस्तावित तिथियों में किए गए इस बदलाव को लेकर स्कूलों को निर्देश भेज दिए गए हैं।
इसके अलावा, 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं में भी संशोधन किया गया है। पहले यह परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित होने थी, लेकिन अब इन्हें मार्च माह में 12 मार्च से पहले कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। बोर्ड ने समय से पहले परीक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संबंधित अधिकारियों और स्कूल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश देने शुरू कर दिए हैं।
बोर्ड का कहना है कि परीक्षाओं की नई समय-सारणी छात्रों को तैयारी का पर्याप्त समय देने और अगले शैक्षणिक सत्र को समय पर शुरू करने के उद्देश्य से जारी की गई है।

