राजस्थान ब्रेकिंग: RTO इंस्पेक्टर के 6 ठिकानों पर ACB का छापा, 15 आवासीय व्यवसायिक मकान, दुकान व भूखंड मिले; पढ़े पूरी खबर

राजस्थान ब्रेकिंग: RTO इंस्पेक्टर के 6 ठिकानों पर ACB का छापा, 15 आवासीय व्यवसायिक मकान, दुकान व भूखंड मिले; पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, सिरोही परिवहन निरीक्षक के ठिकानों पर शनिवार सुबह से जयपुर एसीबी की टीम छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार जिला परिवहन कार्यालय सिरोही के आरटीओ इंस्पेक्टर सुजानाराम चौधरी के 6 ठिकानों पर 12 से ज्यादा टीमें सर्च में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी अफसर ने राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक करीब दो करोड पचास लाख रुपए की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है, जो आरोपी की वैध आय से करीब 201 प्रतिशत अधिक है।

एसीबी अधिकारियों के मुताबिक सर्च में आरटीओ इंस्पेक्टर की भीनमाल, माउंटआबु, जालोर, जोधपुर में विभिन्न स्थानों पर करीब 15 प्रॉपर्टी मिली है। जिसकी कुल कीमत तीन करोड़ पैतीस लाख रूपए है। बताया जा रहा है कि इसके अलावा 7 बैंक खातों से करोड़ों रुपए के लेनदेन का खुलासा हुआ है। साथ ही आरोपी अफसर के खाते में 12 लाख रुपए पाए गए है।

6 ठिकानों पर सुबह से एसीबी की रेड जारी:-

आय से अधिक संपत्ति मामले में जिला परिवहन कार्यालय सिरोही के आरटीओ इंस्पेक्टर सुजानाराम चौधरी पुत्र रेखाराम चौधरी के ठिकानों पर सुबह से ही एसीबी की टीम छापेमारी में जुटी हुई है। आरोपी अफसर के जालोर, सिरोही और जोधपुर में कुल 6 ठिकानों पर सर्च जारी है। 12 से ज्यादा एसीबी की टीमें अधिकारी के सर्च में जुटी हुई है और दस्तावेज खंगाल रही है। माना जा रहा है कि अभी और भी कई खुलासे होने की संभावना है।

जानें अब तक क्या-क्या मिला?

  • आरोपी अफसर की 2.50 करोड़ की संपत्तियों का पता चला है, जो वैध आय से करीब 201 प्रतिशत अधिक है।
  • आरटीओ इंस्पेक्टर के भीनमाल, माउंटआबु, जालोर, जोधपुर में करीब 15 आवासीय व्यवसायिक मकान, दुकान व भूखंड मिले है, जिनकी कीमत तीन करोड़ पैतीस लाख रूपए है।
  • संदिग्ध अधिकारी व परिवारजनों के 7 बैंक खातों से करोड़ों रुपए के लेनदेन का पता चला है। साथ ही आरोपी अफसर के खाते में 12 लाख रुपए का बैलेंस मिला है।

इन 6 ठिकानों पर चल रही छापेमारी:-

1. आवासीय मकान ग्राम कुशालपुरा तहसील भीनमाल जिला जालोर।
2. आवासीय मकान नं 267 सी खसरा नं 341 ग्राम पाल आशापूर्णा सिटी जिला जोधपुर।
3. मकान संख्या 12/46 वी (मूल मकान संख्या 12/46 का पश्चिमी हिस्सा) राजस्थान आवासन मण्डल की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड योजना जोधपुर।
4. दुकान भूखण्ड संख्या 19 मसूरिया सेक्शन, 04 सेक्टर बी शास्त्रीनगर जोधपुर।
5. मकान सख्या 36 अडडा लकडा योजना माउण्ट आबू, सिरोही।
6. जिला परिवहन कार्यालय जिला सिरोही।