राजस्थान ब्रेकिंग: इस एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा प्रदेश का एक और शहर, इन 6 जिलों से होकर गुजरेगा

राजस्थान ब्रेकिंग: इस एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा प्रदेश का एक और शहर, इन 6 जिलों से होकर गुजरेगा

R.खबर ब्यूरो। चूरू, देशभर के राज्यों को एक दूसरे जोड़ने वाली भारतमाला योजना में अब एक और नया अध्याय जुड़ने की तैयारियां चल रही है। जानकारी के अनुसार अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे से राजस्थान का चूरू जिला भी जुड़ेगा। ऐसे में देश का दूसरा सिक्स लेन एक्सप्रेसवे राजस्थान के 6 जिलों से होकर गुजरेगा। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे से बीकानेर संभाग उत्तरी और मध्य भारत से सीधा जुड़ जाएगा।

जानकारी के अनुसार अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे चूरू के अलावा राजस्थान के हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और जालौर जिले से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे का साल के अंत तक काम पूरा हो जाएगा। करीब 917 किलोमीटर लंबा 6 लेन अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और गुजरात राज्य को जोड़ेगा।

चूरू जिले से दूसरे राज्यों के लिए बेहतर होगी कनेक्टिविटी:-

जानकारी के अनुसार अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया टाउन से प्रवेश करेगा, जो बीकानेर संभाग को जोड़ते हुए जालौर जिले के सांचौर टाउन से होकर गुजरेगा। चूरू जिला इसी एक्सप्रेसवे के मार्ग में है, इसलिए मरुस्थल के प्रवेश द्वार चूरू जिले से भी यह जुड़ेगा। जिससे चूरू जिले की देश के अनेक राज्यों से बेहतर कनेक्टिविटी होगी।

ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र सहित पर्यटन की दृष्टि से मिलेगा लाभ:-

इस एक्सप्रेसवे से चूरू का व्यापार और उद्योग को देश की बड़ी मण्डियों से सीधे जुड़ने की सुविधा होगी और ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र सहित पर्यटन की दृष्टि से लाभ मिलेगा। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे करीब 650 किलोमीटर रेगिस्तान मार्ग से गुजरेगा। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निर्मित होने वाले इस एक्सप्रेसवे से थळी अंचल का जुड़ाव होगा तो पंजाब तक जाने में लगने वाले समय की बचत होगी।