राजस्थान ब्रेकिंग: लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, रामनवमी से पहले आ सकती है Good News

राजस्थान ब्रेकिंग: लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, रामनवमी से पहले आ सकती है Good News

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते (डीए) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद अब राजस्थान सरकार भी अपने कर्मचारियों को राहत देने की तैयारी में जुट गई है। जानकारी के अनुसार डीए में यह वृद्धि कर्मचारियों और पेंशनर्स को कुछ हद तक महंगाई के प्रभाव से बचाने का प्रयास है। पिछले एक साल में डीए की वृद्धि दर में लगातार गिरावट देखी गई है, जिससे कर्मचारी असंतोष जाहिर कर रहे हैं। राजस्थान सरकार भी जल्द ही डीए बढ़ाने की घोषणा कर सकती है, जिससे राज्य के लाखों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। संभावना है कि यह फैसला रामनवमी से पहले लिया जाएगा।

केन्द्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (डीए) 2 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है। इससे अब केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढकऱ अब 55 प्रतिशत हो गया है। इधर अब राजस्थान सरकार भी अपने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने की कवायद में जुट गई है। इस बार केन्द्र सरकार ने दो प्रतिशत डीए की घोषणा की है। ऐसे में राजस्थान में भी दो प्रतिशत डीए बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान में केन्द्रीय कर्मचारियों के बराबर डीए दिया जाता है। ऐसे में यही उम्मीद ज्यादा है कि राजस्थान में भी दो प्रतिशत ही डीए बढाया जाएगा।

अब बहुत जल्द होगी घोषणा:-

राजस्थान में पिछले सालों का इतिहास देखा जाए तो केन्द्र सरकार के बाद ही राज्य सरकार डीए की घोषणा करती आई है। इस बार भी केन्द्र सरकार ने 28 मार्च को घोषणा की है। ऐसे में उम्मीद है कि राज्य सरकार भी रामनवमी से पहले डीए की घोषणा कर देगी। ताकि राज्य कर्मचारियों को डीए का तोहफा दिया जा सके।