राजस्थान ब्रेकिंग: सिस्टम की लापरवाही ने ली छात्र की जान, तेज बरसात के बाद जल भराव के चलते आया करंट
R.खबर ब्यूरो। राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा सिस्टम की लापरवाही ने सपनों को पूरा करने में जुटे छात्र की जान ले ली। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम हुई तेज बरसात के बाद जल भराव के चलते करंट लगने से ये हादसा हुआ। दरअसल, केंद्रीय विद्यालय-एक के सामने स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट फैलने से फुटपाथ से गुजर रहा 23 वर्षीय विकास विश्नोई करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आते ही विकास अचेत होकर पानी में गिर गया और बहने लगा।
तभी गश्त कर रहे बजाज नगर थाना पुलिस के पुलिसकर्मियों ने विकास को अचेत हालत में देखा तो पुलिस ने तुरंत युवक को जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया। जंहा अस्पताल में इलाज के दौरान विकास ने दम तोड़ दिया। मृतक के मोबाइल पर आए मित्र के फोन से शव की विकास के रूप में शिनाख्त हुई। इसके बाद मृतक के सांचौर निवासी परिजनों को सूचना दी गई।
बताया जा रहा है कि विकास जयपुर में रहकर RAS की तैयारी कर रहा था। मृतक के परिजनों ने बजाज नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। JDA द्वारा लगाए गए पोल से करंट आने के चलते विकास की मौत हुई। अधिकारियों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का CCTV फुटेज भी सामने आया है।