rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान ब्रेकिंग: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राजस्थान के ये शहर बंद, निजी स्कूलों ने की छुट्टी, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा पहलगाम हमले के विरोध में शुक्रवार को अलग-अलग शहरों को बंद करने का आहृान किया गया है। जानकारी के अनुसार व्यापारियों ने कोटा और सीकर में दुकानें नहीं खोली। हिंदू संगठन के लोग सड़कों पर बैनर लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है। कोटा में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। इसको लेकर शहरों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती की गई है।

कोटा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस:-

कोटा में विश्व हिंदू परिषद्, बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर में घूम-घूम कर दुकाने बंद करवा रहे हैं। वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नयापुरा सर्किल पर जाम लगाकर मानव श्रृंखला बनाई और आतंकी हमले के विरोध में नारेबाजी की। इसे लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन तैनात है। शहर के पेट्रोल पंप भी सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेंगे। कोटा की भामाशाह मंडी में भी आधे दिन कारोबार बंद रहेगा। कोटा में सभी निजी स्कूल भी बंद के समर्थन में बंद है। कोचिंग संस्थानों में भी मॉर्निंग शिफ्ट बंद है।

सीकर में निजी स्कूलों की छुट्टी:-

जमू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को सीकर बंद किया गया है। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदुवादी संगठनों के आह्वान के बाद जिला सीकर व्यापार महासंघ रजि. व सीकर व्यापार संघ सहित विभिन्न व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने बंद को समर्थन दिया है। सीकर बंद के दौरान तबेला बाजार, जाट बाजार, स्टेशन रोड आदि जगह मार्केट की दुकाने बंद है। कई निजी स्कूलों ने परीक्षार्थियों को छोड़कर बाकी कक्षाओं की छुट्टी भी घोषित कर दी है।

झालावाड़ में मंडी बंद:-         

झालावाड़ में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं स्थानीय हिंदू संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को संपूर्ण बंद का आह्वान किया गया है। खाद्य एवं तिलहन व्यापार संघ, ग्रैन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन, मुनीम संघ, हम्माल संघ और किसान भाइयों की ओर से 26 अप्रैल को मंडी में पूर्णतया कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

हनुमानगढ़ में 12 बजे तक रहेगा बंद:-

हनुमानगढ़ में आतंकवादी हमले के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय व्यापार मंडल के आह्वान पर शोक स्वरूप सुबह नो बजे से दोपहर बारह बजे तक बाजार बंद रख रोष प्रकट कर रहे हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश ढाका ने कहा कि सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया। शाम सात बजे केंडल मार्च निकाला जाएगा।