राजस्थान उपचुनाव: बीजेपी में ‘डैमेज कंट्रोल’ के लिए CM भजनलाल ने संभाली कमान, बनाई ये रणनीति
राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी में बगावत शुरू हो गई है। भाजपा ने 7 विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया है। इनमें से चार सीटों पर खुलकर बगावत सामने आई है। पार्टी को सबसे ज्यादा देवली-उनियारा, झुंझुनूं और रामगढ़ सीट पर स्थानीय नेताओं के बागी तेवरों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सलूंबर से बगावती तेवर अपनाने वाले नरेन्द्र मीणा को मना लिया गया है।
दरअसल, टिकटों की घोषणा के बाद से ही भाजपा में बगावत और मान-मनुहार का दौर जारी है। मजबूत बागियों को मनाने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कमान संभाल रखी है। कुछ सीटों पर बागियों को मनाने का दावा है तो कुछ पर डैमेज कंट्रोल चल रहा है।
डैमेज कंट्रोल की सीएम ने संभाली कमान
बता दें, इन चुनावों में सीएम भजनलाल शर्मा की सांख पर दांव पर लगी है। क्योंकि मुख्यमंत्री का पद संभालने के 10 माह बाद पहला उपचुनाव होने जा रहा है। सरकार के लिए एक तरह से ये लिटमस टेस्ट की तरह ही है। ऐसे में उप चुनाव के परिणाम से सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा भी होगा। इसलिए सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद ही चुनावी कमान संभाल ली है।