Rajasthan: लापरवाह एसयूवी चालक ने घर के बाहर खेल रहे 3 साल के मासूम को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

R.खबर ब्यूरो। जोधपुर, कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र की केके कॉलोनी में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। घर के बाहर खेल रहे तीन साल के मासूम को लापरवाही से चल रही एक एसयूवी ने कुचल दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कॉलोनी में हड़कंप मच गया।

खेलते-खेलते मौत के मुंह में गया मासूम:-

जानकारी के मुताबिक बच्चा गली में खेल रहा था। तभी तेज रफ्तार और लापरवाही से आती एसयूवी अनियंत्रित होकर सीधे उस पर चढ़ गई। टक्कर इतनी गंभीर थी कि बच्चा कुछ ही क्षणों में दम तोड़ बैठा। घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात:-

पास के घर में लगे कैमरे में पूरा हादसा रिकॉर्ड हो गया, जिसमें वाहन चालक की लापरवाही साफ नजर आ रही है। फुटेज सामने आने पर स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर वाहन की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।

परिवार में मातम, कॉलोनी में शोक:-

अचानक हुए इस हादसे ने बच्चे के परिवार और कॉलोनी के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है।

सड़क हादसों ने दिनभर दहशत फैलाई:-

उधर, रविवार सुबह ही नेशनल हाईवे-125 पर बालेसर के पास खारी बेरी गांव में टैंपो और ट्रक की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर घायल हैं। लगातार हो रहे हादसों ने जिले में चिंता बढ़ा दी है।