Rajasthan: राखी पर CM भजनलाल का महिलाओं को तोहफा, दो दिन तक राजस्थान रोडवेज में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के अनुसार इस साल रक्षाबंधन पर महिलाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में दो दिनों तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। बता दें कि सरकार के इस फैसले से बहनों को अपने भाइयों के घर तक पहुंचने में काफी सहूलियत मिलेगी और त्योहार की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी।
9 से 10 अगस्त तक कर सकेंगी मुफ्त यात्रा:-
जयपुर में रविवार को आयोजित ‘मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान’ कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने इस तोहफे का ऐलान किया। उन्होंने कहा इस पर्व पर हर बहन का मन करता है कि वह अपने भाई के घर जाए और रक्षाबंधन मनाए।
राज्य सरकार ने फैसला किया है कि राखी के अवसर पर दो दिन राजस्थान रोडवेज में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। बता दें कि इस दौरान महिलाएं राजस्थान की सीमा में 9 से लेकर 10 अगस्त की देर रात 11:59 बजे बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी।
साधारण और एक्सप्रेस बसों में मिलेगी मुफ्त यात्रा:-
राजस्थान की महिलाओं को राखी पर इस सुविधा का फायदा सिर्फ राज्य के भीतर चलने वाली साधारण और एक्सप्रेस बसों में मिलेगा। वहीं वातानुकूलित, वोल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्र वाली बसें इसमें शामिल नहीं होंगी। इस नि:शुल्क सेवा के खर्च का पुनर्भरण राज्य सरकार की ओर से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को किया जाएगा।