चाची से ही नाजायज संबंध बनाना चाहता था भतीजा, इनकार करने पर मार डाला
बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र में बिजनेसमैन की पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सुलझ गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतका के ही भतीजे ने की थी। अवैध संबंध बनाने से इनकार करने पर आरोपी ने पद में चाची लगने वाली महिला की बेरहमी से हत्या कर दी थी। बता दें कि घटना सुथारों की ढाणी-भंवार गांव की है, जहां 6 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे कारोबारी बीजाराम की पत्नी ममता (40) अपने घर में अकेली थी। उसी दौरान उसका भतीजा मदनलाल पुत्र आंबाराम टीवी की डिश एंटीना ठीक करने के बहाने घर में दाखिल हुआ। घर में अकेली देखकर उसने महिला के साथ जबरन अवैध संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने और मदद के लिए चिल्लाने पर मदनलाल गुस्से में आ गया। उसने कमरे में रखे क्रिकेट बैट से ममता के सिर पर कई बार वार किए।