राजस्थान: दसवीं में बेटी लाई 77% अंक, लेकिन रिजल्ट देखने जीवित नहीं बची, फोटो-मार्कशीट थामे घंटों रोए माता-पिता
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में दसवीं बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों ने अच्छे अंक पाए हैं। बेटियों ने इस बार भी बाजी मारी है। लेकिन राजस्थान के जालोर शहर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जालोर की बेटी ने परीक्षा में 77 फीसदी से भी ज्यादा अंक हासिल किए। वह आईएएस अफसर बनने का सपना देखती थी। लेकिन नीयति को कुछ और ही मंजूर था। मिली जानकारी के अनुसार परीक्षाओं के बाद एक हादसे में बेटी की मौत हो गई। उसकी मौत के बाद अब जब रिजल्ट आया तो मार्कशीट और बेटी की फोटो को सीने से लगाए उसके माता-पिता घंटों रोते रहे। वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गई। घर में मिठाई आई लेकिन मां-पिता का मुंह मीठा कराने की हिम्मत कोई नहीं कर सका।
दरअसल जालोर शहर के मालवाड़ा गांव में रहने वाली 15 साल की सपना कुमारी बेहद ही होनहार छात्रा थी। वह आईएएस अधिकारी बनाना चाहती थी और इसके लिए लगातार मेहनत कर रही थी। जिस स्कूल की वह छात्रा थी वहां पर भी उसका प्रदर्शन बेहतर था। उसने पहले ही कहा था कि उसके सारे पर्चे अच्छे हुए हैं और उसके अच्छे नंबर आएंगे।
लेकिन पर्चे पूरे होने के बाद हादसा हुआ। वह बाथरूम में फिसली और सिर में गहरी चोट लगी। परिवार उसे अस्पताल ले गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। कल जब परिणाम आया तो सपना की सहेलियां, स्टाफ के लोग, साथी और गांव के लोग…. जिसे भी परिणाम के बारे में पता चला वह अपनी आंखे नम होने से नहीं रोक सका। सपना के घर जाने की हिम्मत किसी की नहीं हुई। मां कह रही थी कि मानों अभी बेटी आएगी, लिपट जाएगी और कहेगी मां मैं पास हो गई हूं…..।