Rajasthan: झील में मिले युवक और किशोरी के शव, लावारिस मोपेड व मोबाइल से खुला मामला
Crime News: जोधपुर में बुधवार सुबह कायलाना झील की तलाशी के दौरान गोताखोरों को एक युवक और एक किशोरी का शव मिला। दोनों शवों को झील से बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार युवक की उम्र करीब 20 वर्ष और किशोरी की उम्र लगभग 16 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर शाम कायलाना झील के किनारे एक लावारिस मोपेड खड़ी मिली थी। मोपेड के पास एक बैग भी पड़ा हुआ था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से झील में तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा।
बुधवार सुबह पुलिस और गोताखोरों ने एक बार फिर झील में तलाशी अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद झील से दो शव बरामद किए गए, जिनमें एक युवक और एक किशोरी शामिल हैं। मौके से एक जैकेट और मोबाइल फोन भी मिला, जिसे पुलिस चौकी में सुरक्षित जमा करवाया गया है।
राजीव गांधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मोबाइल फोन के जरिए परिजनों को सूचना दी गई। आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों शवों को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया है। फिलहाल परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

