Rajasthan: ‘हेरा-फेरी’ मूवी की तरह पैसे डबल करने वाली स्कीम में फंसा डिप्टी मैनेजर, गंवाए इतने लाख रुपये
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान की राजधानी जयपुर में साइबर अपराध का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने एक पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप के जरिए 81 लाख 75 हजार रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया।
पीड़ित रणजीत सिंह, जो एक निजी कंपनी में डिप्टी मैनेजर हैं, ने पुलिस को बताया कि उन्हें अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में लगातार ऐसे मैसेज आते थे, जिनमें निवेश के बदले पैसे दोगुना करने का दावा किया जाता था। ठगों ने रणजीत को एक लिंक भेजकर ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। लालच में आकर उन्होंने निवेश करना शुरू किया और धीरे-धीरे कई किश्तों में 81.75 लाख रुपये भेज दिए।
जब रणजीत ने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की तो ठगों ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया और वॉट्सऐप ग्रुप से भी हटा दिया। धोखाधड़ी का एहसास होने पर उन्होंने तुरंत थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

