Rajasthan: कुत्ते नोच रहे भ्रूण… अस्पताल के पीछे पड़ा मिला शव, पुलिस कर रही जांच  

Rajasthan: कुत्ते नोच रहे भ्रूण… अस्पताल के पीछे पड़ा मिला शव, पुलिस कर रही जांच  

R.खबर ब्यूरो। डीडवाना जिले के कुचामन सिटी से आज ममता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां राजकीय जिला अस्पताल के पीछे एक भ्रूण मिला है। इस भ्रूण को कुत्ते नोच रहे थे, जब लोगों ने देखा तो उन्होंने भ्रूण को कुत्तों के चंगुल से आजाद करवाया, जिसके बाद भ्रूण के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सूचना के बाद कुचामन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि यह भ्रूण किसी नवजात शिशु का है। भ्रूण लगभग 7 माह का है और विकसित होने की कगार पर था। लेकिन प्रसव के पूर्व ही भ्रूण का बीच सड़क पर इस तरह से मिलने से अंदेशा जताया जा रहा है कि अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए या लोक लाज के डर से कलयुगी माँ द्वारा संभवतः भ्रूण को फेंका गया है।

अवैध गर्भपात नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है घटना:-

यह भी संभावना है कि गर्भपात के बाद इस भ्रूण को फेंका गया है। ऐसे में यह जांच का विषय है कि किस अस्पताल में यह गर्भपात हुआ है। आशंका है कि यह घटना किसी अवैध गर्भपात नेटवर्क का हिस्सा हो सकती हैं, जो अब भी खुलेआम संचालित हो रहे है। गत दिवस ही कुचामन में भ्रूण जांच करने वाले एक सोनोग्राफी केंद्र पर पीसीपीएनडीटी की टीम ने छापा मारकर भ्रूण जांच करने वाले गिरोह का खुलासा किया था। 

वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इसी गली में पहले भी कई बार भ्रूण मिल चुके हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही के चलते न तो कभी कोई गंभीर जांच हुई, न ही किसी पर ठोस कार्रवाई हुई।