Rajasthan: शादी समारोह के खाने से दर्जनों बीमार, फूड पॉइजनिंग से हड़कंप; 75 लोगों की हालत बिगड़ी, स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच शुरू की

R.खबर ब्यूरो। झुंझुनूं, शहर में आयोजित एक शादी समारोह का खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग की बड़ी घटना सामने आई है। भोजन करने के अगले दिन यानी रविवार दोपहर बाद अचानक लोगों में उल्टी-दस्त के लक्षण बढ़ने लगे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं।

अब तक करीब 75 लोग फूड पॉइजनिंग की चपेट में आए हैं, हालांकि सभी की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। शनिवार रात हुए भोज के बाद देर रात और फिर रविवार सुबह कई लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई।

अधिकांश मरीज झुंझुनूं शहर की शिव कॉलोनी और राजपूत कॉलोनी के हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने दोनों इलाकों में घर-घर जाकर जांच की और करीब 25 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत पर दवा दी। विभाग के अनुसार किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं थी।

शादी स्थल से कुल आठ सैंपल लिए गए

फूड पॉइजनिंग की सूचना मिलते ही विभाग की फूड सेफ्टी टीम ने शादी स्थल—जमुना रिसोर्ट—पर पहुंचकर भोजन बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली। हलवाई और स्टाफ से पूछताछ की गई कि किस सामग्री से समस्या उत्पन्न हो सकती है। टीम ने दूध, दही, पनीर, काजू कतली, मूंग दाल का हलवा सहित कुल आठ सैंपल जांच के लिए लैब भेजे हैं। विभाग का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही असल कारण पता चलेगा।

लड़की की शादी में बना था भोज

जानकारी के अनुसार शनिवार को शहर के एक रिसोर्ट में गणेशसिंह के परिवार में लड़की की शादी थी। बारात बीकानेर से आई थी। भोज में स्थानीय लोगों के लिए विशेष व्यवस्था थी, और बीमार होने वाले लगभग सभी लोग स्थानीय निवासी हैं।

स्वास्थ्य विभाग का बयान:-

“सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। भोजन में उपयोग की गई आठ सामग्री के सैंपल लिए गए हैं। अब तक करीब 75 लोगों में फूड पॉइजनिंग के लक्षण मिले हैं। सोमवार को प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सैंपलिंग की जाएगी। सभी मरीजों की हालत सामान्य है।” — डॉ. छोटेलाल गुर्जर, सीएमएचओ झुंझुनूं

उत्तरासर गांव के लोग भी फूड पॉइजनिंग की चपेट में:-

शादी समारोह में शामिल उत्तरासर गांव के कई लोग भी फूड पॉइजनिंग की चपेट में आए। स्वास्थ्य दल ने तुरंत गांव जाकर इलाज शुरू किया। यहां करीब 40 लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया, जबकि एहतियातन 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी की स्थिति नियंत्रण में है।