Rajasthan: 5 साल से पाक एजेंट के संपर्क में था DRDO गेस्ट हाउस मैनेजर, सेना से जुड़े कई राज किए लीक, पूछताछ में हुआ खुलासा
R.खबर ब्यूरो। जैसलमेर, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया डीआरडीओ गेस्ट हाउस के मैनेजर को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है। पूछताछ में सामने आया है कि गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद पांच साल से पाक एजेंट के संपर्क में था। इस दौरान उसने सेना से जुड़ी कई अहम जानकारी पाक एजेंट को दी।
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिव हरे ने बताया कि जासूसी का आरोपी महेंद्र प्रसाद पिछले 5 साल से पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज स्थित डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में कार्यरत था। तभी से वह पाक एजेंट के संपर्क में था। महेंद्र प्रसाद ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस प्रबंधन के दौरान सेना से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भेजी थी। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं और उनकी फोरेंसिक जांच की जा रही है।
पहली बार साल 2020 में आया था पाक एजेंट का कॉल:-
सूत्रों की मानें तो आरोपी प्रसाद ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि साल 2020 में डीआरडीओ कर्नल बनकर एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया था। हालांकि, पाक एजेंट ने हालचाल पूछकर फोन रख दिया था। दूसरी बार जब कॉल आया तो पाक एजेंट ने प्रसाद से गेस्ट हाउस में रुकने वाले अफसरों के बारे में जानकारी ली। साथ ही महेंद्र प्रसाद को लिस्ट शेयर करने के लिए कहा गया। प्रसाद ने लिस्ट शेयर की तो उसके बाद से पाक एजेंट का लगातार कॉल आने लगा।
तस्वीरें खींचकर पाक भेजता था जासूस:-
आरोपी ने खुलासा किया कि उसने गेस्ट हाउस में आने वाले डीआरडीओ वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों, सैन्य एवं वायुसेना के अधिकारियों के बारे में पाक एजेंट को जानकारी दी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने 5 साल में सेना की गतिविधियों, परीक्षणों और सैन्य हथियारों की तस्वीरें खींचकर मोबाइल से पाक एजेंट को भेजी थी। बताया जा रहा है कि साथ ही आरोपी प्रसाद ने दावा किया कि उसे पाक एजेंट से कभी भी रुपए नहीं मिले है। जांच के दौरान भी प्रसाद के बैंक खातों में संदिग्ध लेनदेन नहीं पाए गए।
मोबाइल से कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद:-
महेंद्र प्रसाद मोबाइल के जरिए पाकिस्तान बात करता था और मोबाइल से ही सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान पहुंचाता था। प्रसाद के पास दो मोबाइल मिले है, जिन्हें सुरक्षा एजेंसियों ने बरामद कर लिया है। दोनों मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। माना जा रहा है कि मोबाइल से कई अहम सुराग मिल सकते है।
कौन है जासूस महेंद्र प्रसाद?
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया महेंद्र प्रसाद जैसलमेर जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस में 5 साल से कार्यरत है। वह मैनेजर के तौर पर कामकाज देख रहा था। महेंद्र प्रसाद मूलत: उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है।