rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan: पति को सबक सिखाने महिला टीचर ने थाने किया फोन, पुलिस नहीं पहुंची… तो बम से उड़ाने की धमकी दी, जानें पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, राजधानी जयपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि महिला टीचर ने यह धमकी दी। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि ससुराल और पति से विवाद के कारण वह डिप्रेशन में थी और इसी कारण उसने यह कॉल कर दिया। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सामोद थाना इलाके में रहने वाली सरकारी टीचर का अपने पति और ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। आरोप है कि कल दोपहर ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे। उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मदद मांगी तो कंट्रोल रूम से उसे बताया गया कि वह 181 नंबर पर कॉल कर मदद मांग सकती है। इस पर उसने बार-बार कंट्रोल रूम फोन किया और मदद मांगती रही।

जब मदद नहीं मिली तो गुस्से में उसने कंट्रोल रूम में ही बम होने की सूचना दी और कहा कि कुछ देर के बाद धमाका होगा और सब मारे जाओगे। विधायकपुरी थाना इलाके में स्थित कंट्रोल रूम से विधायकपुरी पुलिस को सूचना दी गई और मोबाइल नंबर भेजा गया। पुलिस ने नंबर ट्रेस किया तो वह सामोद का निकला। सामोद पुलिस की मदद से महिला टीचर को कल शाम अरेस्ट कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। वह डिप्रेशन में थी, इस कारण सूचना दे दी।