Rajasthan: पीएमश्री स्कूल में शारीरिक शिक्षक द्वारा महिला टीचर से छेड़छाड़, भड़के ग्रामीण, स्कूल का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के राजसमंद जिले के PM श्री स्कूल में एक महिला शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। यह घटना नाथद्वारा उपखंड के बिलोता ग्राम पंचायत स्थित PM श्री गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की है। शिक्षिका ने फिजिकल एजुकेशन (PT) शिक्षक पर अमर्यादित व्यवहार और अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत की जानकारी फैलते ही स्कूल में तनाव का माहौल बन गया। गुस्साए ग्रामीण बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए और कैंपस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी PT शिक्षक को तुरंत हटाने की मांग की।
तीन सदस्यीय जांच समिति गठित:-
CBEO ने बताया कि मामला सामने आते ही विभाग ने तुरंत तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। शिक्षिका ने शिकायत में आरोप लगाया कि पुरुष शिक्षक ने उनके साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और अनुचित व्यवहार किया। विभाग ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
PT शिक्षक निलंबित, प्रिंसिपल से जवाब तलब:-
CBEO के अनुसार, जांच पूरी होने तक आरोपी फिजिकल एजुकेशन शिक्षक को निलंबित (Suspend) कर स्कूल से हटा दिया गया है। साथ ही स्कूल प्रिंसिपल से भी इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
ग्रामीणों और प्रिंसिपल के बीच तीखी नोकझोंक:-
ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल से भी कड़ी बहस की। प्रिंसिपल का कहना है कि वे चार दिन बीमार होने के कारण आज ही स्कूल आए थे। सुबह अचानक ग्रामीणों की भीड़ स्कूल में घुस आई और छात्रों को कक्षाओं से बाहर निकालकर हंगामा करने लगी। उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक को स्कूल कार्य से मुक्त कर दिया गया है और जांच पूरी होने तक उसे CBO ऑफिस पर नियमित उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं।

