राजस्थान: JVVNL की चलती गाड़ी में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
R.खबर ब्यूरो। अलवर, हरसौली कस्बे में बुधवार सुबह बिजली विभाग की सर्विस गाड़ी में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। खैरथल स्थित अंबेडकर सर्किल के पास अचानक चलते वाहन के बोनट से धुआं उठना शुरू हुआ और कुछ ही पलों में आग भड़क गई।
गाड़ी चला रहे वीर सिंह चौधरी ने बताया कि वाहन में मंगलवार से तकनीकी खराबी आ रही थी। इसी खराबी को ठीक कराने के लिए वह सुबह गाड़ी को मिस्त्री के पास ले जा रहे थे। खैरथल शहर में प्रवेश करते ही अचानक इंजन से तेज धुआं और लपटें उठने लगीं। हालात बिगड़ते देख चालक ने तुरंत वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया। बोनट खोलने पर अंदर आग धधकती दिखाई दी।
आग तेजी से फैलने लगी तो आसपास के दुकानदार और राहगीर घबरा गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। राहत की बात रही कि घटना के वक्त गाड़ी में चालक अकेला था और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

