राजस्थान: शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से छप्परपोश घर में लगी आग, दो सगी बहनें जिंदा जलीं, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। पीपलवाडा नदी गांव में रहने वाले एक गरीब परिवार का छप्परपोश घर बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी चिंगारी ने कुछ ही पलों में आग की लपटों में बदल दिया। इस भयानक आगजनी में दो सगी बहनें—15 वर्षीय पूजा और 8 वर्षीय बिट्टू—जिंदा जलकर मौत के आगोश में चली गईं।

परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल:-

हादसे के समय बच्चियों के माता-पिता—रमेश नायक और उनकी पत्नी—किसी जरूरी काम से गांव से बाहर थे। दोनों बहनें घर में बकरियों के साथ सो रही थीं, जबकि दादा-दादी और अन्य परिजन पास ही एक अलग छप्परपोश में थे। जैसे ही आग भड़की, फूस और लकड़ी से बना घर देखते ही देखते जलने लगा। ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन भीषण लपटों ने किसी को अंदर जाने ही नहीं दिया। जब माता-पिता वापस लौटे और अपनी बेटियों के जले हुए शव देखे, तो वे बेसुध होकर रोने लगे। पूरे गांव में मातम छा गया।

आजीविका भी राख में बदली:-

इस अग्निकांड में केवल मासूम बच्चियां ही नहीं, बल्कि परिवार की रोजी-रोटी का सहारा रही 15 बकरियां भी आग में जल गईं। साथ ही एक मोटरसाइकिल और घरेलू सामान भी पूरी तरह राख हो गया। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पुलिस जांच में जुटी:-

मलारना डूंगर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट सामने आया है। बच्चियों के शवों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या घर की वायरिंग पुरानी या क्षतिग्रस्त थी। हादसे से संबंधित कानूनी प्रक्रिया जारी है।