राजस्थान: दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग, महिला की मौत… 8 लोग घायल
R.खबर ब्यूरो। अलवर, जिले के नोगांवा थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर स्थित दशमेश नगर में जमीनी विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। विवाद के दौरान दो पक्षों में हुई फायरिंग में 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। मृतका को जबड़े में गोली लगी थी।
घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है। फायरिंग और मारपीट में घायल लोगों को तुरंत नोगांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने के साथ ही घटनास्थल का मुआयना किया। एडिशनल एसपी गोपीनाथ शरण कांबले ने बताया कि पुलिस ने फायरिंग करने वालों की पहचान के लिए टीमें गठित कर दी हैं और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल शांति बनाए रखने के प्रयास जारी हैं।

