राजस्थान: रात को टॉयलेट करने उठी युवती, चार लोगों ने किया अपहरण; फिर कई शहरों में ले जाकर किया बलात्कार

R.खबर ब्यूरो। चूरू, जिले के एक थाने में 19 वर्षीय युवती के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट में कहा कि 14 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे वह लघुशंका के लिए बाहर निकली थी। इस दौरान घर का मुख्य दरवाज़ा खुला था और एक गाय घर में घुसी हुई थी। जब वह गाय को बाहर निकालने लगी, तभी घर के बाहर खड़ी एक सफेद कार से चार युवक उतरे और उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया।

पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने उसके मुंह पर रूमाल ठूंस दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसने खुद को एक गोशाला के पास पाया, जहां एक आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। इसके बाद आरोपी दूसरी कार से उसे जोधपुर ले गए।

जबरन स्टांप पेपर पर करवाए हस्ताक्षर:-

पीड़िता के अनुसार, 15 अक्टूबर को जोधपुर में आरोपियों ने उसका आधार कार्ड निकलवाने की कोशिश की। असफल होने पर जनआधार कार्ड बनवाकर स्टांप पेपर और कागज़ों पर ज़बरदस्ती हस्ताक्षर कराए। उसे धमकाया गया कि जहां भी ले जाया जाए, वहीं यह कहना कि लिव इन में रह रही हूं।

आरोपी उसे उसी दिन जालौर ले गया और एक होटल में दो दिन तक उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। 17 अक्टूबर को वे उसे फिर जोधपुर लाए और नए कागज़ों पर भी जबरन हस्ताक्षर करवाए। इसके बाद आरोपी उसे बीकानेर और फिर श्रीगंगानगर ले गए, जहां लगातार शारीरिक शोषण किया गया।

बीकानेर बस स्टैंड पर रिश्तेदार से मिली पीड़िता:-

29 अक्टूबर की सुबह आरोपी पीड़िता को फर्नीचर की दुकान पर काम दिलाने के बहाने लेकर निकले। बीकानेर बस स्टैंड पर पहुंचने पर उसे एक रिश्तेदार दिखा, जिसे देखकर पीड़िता ने आवाज लगाई। स्थिति भांपते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। रिश्तेदार ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और बाद में पीड़िता को घर पहुंचाया गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर अपहरण, दुष्कर्म और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।