राजस्थान सरकार ने 3 लाख लोगों की पेंशन पर लगाई रोक, 24000 रुपये से ज्यादा बिजली बिल भरने वालों को नोटिस जारी
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले करीब 3 लाख लोगों पर कार्रवाई शुरू की है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने उन पेंशनधारियों को नोटिस जारी किए हैं जिनका सालाना बिजली बिल 24 हजार रुपये से अधिक है। विभाग ने ऐसे लोगों की आय की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, इन पेंशनधारियों की पेंशन अस्थायी रूप से रोक दी जाएगी। इसके लिए विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र भेजा है, जिसमें आय की दोबारा जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है।
48 हजार से ज्यादा आय वालों की पेंशन स्थायी रूप से बंद होगी:-
विभाग के अनुसार, अगर जांच में किसी पेंशनधारी की वार्षिक आय 48 हजार रुपये से अधिक पाई जाती है, तो उसकी पेंशन हमेशा के लिए समाप्त कर दी जाएगी।
वहीं, जिनकी आय 48 हजार रुपये से कम होगी, उनकी पेंशन जांच के बाद फिर से शुरू की जाएगी।
डिस्कॉम की रिपोर्ट से खुलासा:-
यह कार्रवाई जनाधार प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट के आधार पर शुरू हुई है।
तीनों डिस्कॉम से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 3 लाख 2 हजार पेंशनधारियों ने सालभर में 24 हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल भरा है।
गलत तरीके से ली गई पेंशन की होगी वसूली:-
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए निर्धारित नियमों के अनुसार, पात्रता के लिए वार्षिक आय सीमा 48 हजार रुपये तय की गई है।
विभाग का कहना है कि जिन लोगों ने गलत जानकारी देकर पेंशन प्राप्त की है, उनसे ली गई राशि की वसूली भी की जा सकती है।

