बीकानेर, इस साल भी शराब के ठेकों की नीलामी ऑनलाइन की जाएगी। नीलामी 22 मार्च से शुरू होगी जो 6 चरणों में करवाई जाएगी। इन नीलामी में कितनी दुकानें रखी जाएगी इसका पता कल ही चल सकेगा। संभावना है कि मौजूदा 7665 दुकानों में से 50 फीसदी से ज्यादा दुकानें इन नीलामी के जरिए बेची जाएगी। इन दुकानों के लिए कम से कम 30 लाख रुपए से बोली शुरू होगी। वहीं, कई दुकानें ऐसी भी होंगी जिनकी बोली 1 करोड़ रुपए से ज्यादा से शुरू होगी।
पिछले साल 2021 में सरकार ने सभी दुकानों को ई-ऑक्शन के जरिए नीलाम किया था, लेकिन तब भी कई दुकानें खाली रह गई थी। उस समय ई-नीलामी में कुछ दुकानों की बोली तो 100 करोड़ रुपए से ऊपर लगा दी थी। हालांकि इतनी नीलामी लगाने के बाद दुकानों को नहीं लिया गया था।
लाइसेंस रिन्यू करवाने का आज आखिरी दिन :-
सरकार ने इस बार जो नई आबकारी पॉलिसी 2022-23 जारी की है। उसमें शराब की दुकानों का लाइसेंस रिन्यू करने का ऑप्शन दिया है। इसमें ऑप्शन दिया है कि वे दुकान का लाइसेंस अगले 2 साल के लिए ले सकते हैं। जो दुकानदार लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाएगा। उसकी दुकान को नीलामी में रखा जाएगा।