राजस्थान सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, 81 हजार पदों के लिए होगी परीक्षा, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं और समय पर अभ्यर्थियों को नियुक्तियां मिल रही हैं। यह खबर प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है और उन्हें अपने भविष्य को सुरक्षित करने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में, लगभग 81 हजार सरकारी नौकरियों के लिए वर्ष 2025 में परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है। इसके अलावा, इस माह में लगभग 13 हजार 500 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। 

राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले ही वर्ष में लगभग 47 हजार पदों पर युवाओं को नियुक्तियों की सौगात दी है। लगभग 15 हजार पदों के लिए आयोजित परीक्षाओं के परिणाम भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। यह परिणाम पूर्ण पारदर्शिता के साथ जारी किए जाएंगे और युवाओं के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।