Rajasthan Govt: भजनलाल सरकार के 2 साल पूरे होने पर जश्न की तैयारी, राज्य को मिलेगी 35 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, भजनलाल सरकार अगले महीने अपने दो वर्ष पूरे करने जा रही है। इस मौके को लेकर प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर जश्न और सरकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 10 दिसंबर से शुरुआत होने वाले ये आयोजन 25 दिसंबर तक जारी रहेंगे। 10 दिसंबर को होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस पर सरकार कई नई नीतियों की घोषणा करने की तैयारी में है।
15 दिसंबर को बड़ा राज्य स्तरीय समारोह:-
सरकारी सूत्रों के अनुसार, 15 दिसंबर को होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास प्रस्तावित है। यह संख्या आगे और बढ़ सकती है। सरकार ने कार्यक्रमों का खाका तैयार कर लिया है, हालांकि आने वाले दिनों में कुछ मामूली बदलाव संभव हैं।
पीएम मोदी के कार्यक्रम का इंतजार
सूत्र बताते हैं कि राज्य सरकार प्रवासी राजस्थानी दिवस के मुख्य आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करना चाहती है, लेकिन उनका कार्यक्रम अभी अंतिम रूप नहीं ले पाया है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि पीएम मोदी रिफाइनरी प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए राजस्थान आ सकते हैं। प्रवासी राजस्थानी दिवस के मौके पर कई बड़े नेताओं के जयपुर पहुंचने की भी उम्मीद है।
10 से 25 दिसंबर: क्या-क्या होगा खास
10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस के दौरान सरकार कई अहम नीतियां जारी करेगी—
- ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पॉलिसी
- व्यापार प्रोत्साहन नीति
- निजी औद्योगिक पार्क नीति
- सेमीकंडक्टर पॉलिसी
- एयरोस्पेस एवं डिफेंस पॉलिसी
- व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी
- ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलेपमेंट पॉलिसी
- ग्रीन ग्रोथ क्रेडिट पॉलिसी
इसके अलावा, 15 दिसंबर को 35 हजार करोड़ रुपये से जुड़े 500 से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास होगा।
साथ ही, राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू में से लगभग दो लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग भी इस अवधि में हो सकती है।

