Rajasthan: दिल दहला देने वाली घटना; तीन बच्चों के साथ टांके में कूदी मां, चारों की मौत
R.खबर ब्यूरो। बालोतरा, जिले के जसोल थाना क्षेत्र के टापरा गांव में बुधवार देर रात एक हृदय विदारक घटना सामने आई। यहां एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से चारों शवों को बाहर निकाला गया।
जसोल थाना एएसआई रूपसिंह ने बताया कि मृतका ममता (32) पत्नी अणदाराम पटेल पिछले 10 दिनों से अपनी सास और दादी सास के साथ खेत में बने घर में रह रही थी। उसके पति अणदाराम बेंगलुरु में मेडिकल की दुकान चलाते हैं।
बुधवार रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। इसी दौरान करीब रात 11:30 बजे, ममता ने अपने तीनों बच्चों — नवीन (7), रुगाराम (4) और 6 माह की मासूम बेटी मानवी — के साथ टांके में कूदकर जान दे दी।
गुरुवार सुबह जब सास ने ममता और बच्चों को घर में नहीं देखा तो तलाश शुरू की। टांके के पास ममता की चप्पल पड़ी देखकर उन्हें शक हुआ। झांककर देखा तो टांके में चारों के शव तैरते हुए मिले, जिसके बाद गांव में चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर डीएसपी सिवाना नीरज शर्मा, पुलिस व सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस दर्दनाक घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया है, और ग्रामीणों के चेहरों पर गहरा दुःख साफ झलक रहा है।

