राजस्थान: कोटा, बीकानेर सहित इन जिलों में आज लू का अलर्ट, इन जिलों में पारा 45 डिग्री पार, पढ़े पूरी खबर

राजस्थान: कोटा, बीकानेर सहित इन जिलों में आज लू का अलर्ट, इन जिलों में पारा 45 डिग्री पार, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में गर्मी का तेज असर दिखने लगा है। जानकारी के अनुसार कई जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। जिसका असर जनजीवन पर दिखने लगा है। भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थय विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हीट वेव से बचाव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने आज पांच जिलों में लू चलने की संभावना जताई है। बारां, झालावाड़, कोटा, बीकानेर और श्रीगंगानगर में लू का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आगामी दिनों में भीषण गर्मी और लू से मामूली राहत मिलने की संभावना है। फिलहाल आगामी दिनों में भीषण लू की संभावना नजर नहीं आ रही है। अगले दो तीन दिन में तापमान में गिरावट आने की भी संभावना जताई गई है।

आगामी 48 घंटे में जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तेज हवाएं धूल भरी आंधी 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर एवं चूरू में 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 07 से 28 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।