बल्ले-बल्ले! भजनलाल सरकार ने इन कर्मचारियों का बढ़ाया 10 फीसदी मानदेय, अब इतना मिलेगा वेतन

बल्ले-बल्ले! भजनलाल सरकार ने इन कर्मचारियों का बढ़ाया 10 फीसदी मानदेय, अब इतना मिलेगा वेतन

जयपुर। राजस्थान सरकार ने कुछ कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए मानदेय बढ़ा दिया है। जिसके बाद होमगार्ड स्वयंसेवकों और लांगरी का मानदेय 10 प्रतिशत बढ़ गया है। अब इन कर्मचारियों को अधिक वेतन मिलेगा, जिससे कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। अब तक जो गृह रक्षा स्वयंसेवक प्रतिदिन 877 रुपये प्राप्त करते थे, उन्हें अब 965 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। यह 10 प्रतिशत की वृद्धि, इन कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। होमगार्ड स्वयंसेवक चतुर्थ श्रेणी समक्षक (जो पहले 747 रुपये प्रतिदिन प्राप्त करते थे) को अब 822 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। यह भी 10 प्रतिशत की वृद्धि है। लांगरी को पहले 10,529 रुपये प्रति माह मिलते थे, जो अब बढ़कर 11,571 रुपये प्रति माह हो गए हैं।