पहले सुंदर लड़कियों की फोटो भेजते, फिर ऐसे फंसाते थे अपने जाल में, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पहले सुंदर लड़कियों की फोटो भेजते, फिर ऐसे फंसाते थे अपने जाल में, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बांसवाड़ा। देश के विभिन्न प्रांतों के दस से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन एस्कोर्ट सर्विस या कॉलगर्ल उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर चुके दो साइबर ठगों को बांसवाड़ा साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम जयपुर कार्यालय से संदिग्ध बैंक खातों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के मार्गदर्शन में थानाधिकारी देवीलाल मीणा के नेतृत्व में टीम ने साइबर पोर्टल की शिकायतों पर छानबीन की। सूचनाओं के संकलन पर मोटागांव क्षेत्र के दो शातिर कराणा निवासी सतीशपाटीदार और मिथुन वैष्णव के खिलाफ ठोस सबूत सामने आए। इस पर मोटागांव पुलिस की मदद से तलाशकर दोनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 13 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल व 11 हजार रुपए नगद बरामद किए गए। पूछताछ में इनसे चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इनके खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों के अलग-अलग थानों में 10 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें दस लाख से ज्यादा धोखाधड़ी हुई है। अनुसंधान में इनके खिलाफ और मामले सामने आने की संभावना है।