रोजगार सहायक ने युवती को भेजे अश्लील वीडियो-मैसेज, पहले चप्पलों से पिटाई
भरतपुर की एक नगर पालिका में कार्यरत संविदा महिला कर्मचारी ने साहस दिखाते हुए कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ खुलकर विरोध दर्ज कराया। अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने के आरोप में महिला कर्मचारी ने एक रोजगार सहायक की चप्पलों से पिटाई कर दी। यह घटना बुधवार दोपहर नगर पालिका कार्यालय में सामने आई। पीड़िता के भाई ने बताया कि आरोपी ने मंगलवार रात करीब 10 बजे उनकी बहन को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे। इस पर युवती ने तुरंत परिजनों को जानकारी दी। बुधवार को पीड़िता अपने भाई और अन्य परिजनों के साथ नगर पालिका कार्यालय पहुंची और आरोपी को सामने बुलाया गया।