किरोड़ी लाल के इस्तीफे को लेकर आया बड़ा अपड़ेट, BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दिया बयान

किरोड़ी लाल के इस्तीफे को लेकर आया बड़ा अपड़ेट, BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दिया बयान

जयपुर। राजस्थान सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके डॉ. किरोड़ीलाल मीना (Kirodi Lal Meena) को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान की 7 में से 4 सीटों पर हार होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया था। जिसे लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया है और स्वीकार करेंगे भी नहीं।’ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (Madan Rathore) ने कहा कि ‘मेरी डॉ. किरोड़ीलाल मीणा से बातचीत हुई है और मुझे विश्वास है कि वो फिर से साथ में जुड़ेंगे। किरोड़ीलाल मीणा हमारे वरिष्ठ और अनुशासित कार्यकर्ता हैं, भावनात्मक होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है।हमने उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया है और स्वीकार करेंगे भी नहीं। उन्होंने फील्ड में काम संभाल लिया है।