शहर में इस जगह बाड़े में मिले महिला के अधजले शव के टुकड़े, गड्ढे से बाहर निकला था हाथ
राजसमंद। देवगढ़ थाना क्षेत्र की मंडावर ग्राम पंचायत में डूंगातो की गुआर के एक बाड़े में शनिवार रात्रि को महिला के अधजले शव के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने पोटली में बांधकर शव के अवशेष संग्रहित किए, जबकि एफएसएल टीम एवं एमओबी टीम को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने जांच कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक एवं भीम डीएसपी पारस चौधरी ने भी रविवार दोपहर में मौका मुआयना किया। महिला के पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने कतिपय व्यक्ति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया। डूंगातो की गुआर निवासी सोहनी देवी (70) पत्नी शेरसिंह रावत की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसके शव के अवशेष पास ही मनोहरसिंह रावत के बाड़े में मिले। शव का ज्यादातर हिस्सा जल गया था और कुछ अवशेष रहे थे, उन्हें खड्डा खोदकर गाड़ा गया था। सूचना पर देवगढ़ थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंचे। शव के अवशेषों की पोटली को उप जिला अस्पताल देवगढ़ की मोर्चरी में रखवाया।एफएसएल टीम भी घटना स्थल पर पहुंची, जहां से कुछ साक्ष्य जुटाए और आग जलाने, शव के अवशेष, मिट्टी आदि के नमूने संग्रहित किए गए।