महिला डॉक्टर की एडिट फोटो भेज शादी तुड़वाई, ब्लैकमेल कर रुपए लिए, अवैध संबंध का दबाव बनाया

महिला डॉक्टर की एडिट फोटो भेज शादी तुड़वाई, ब्लैकमेल कर रुपए लिए, अवैध संबंध का दबाव बनाया

महिला थाना पुलिस ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित एक रेजिडेंट डॉक्टर को प्रताड़ित करने और ब्लैकमेल करने के आरोप में झालावाड़ निवासी एक जिम ट्रेनर जितेंद्र पुत्र भागीरथ को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि महिला थाना प्रभारी मुकनदान ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर ने 10 जून 2025 को मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया गया कि झालावाड़ निवासी युवक फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था। डॉक्टर ने रिपोर्ट में बताया कि वह युवक से कॉलेज के समय जान-पहचान में थी, लेकिन अब उसका उससे कोई संबंध नहीं है। इसके बावजूद युवक बार-बार परेशान कर रहा था। जब परिवार में विवाह या सगाई की बात चलती तो वह एडिट की हुई तस्वीरें भेजकर रिश्ता तुड़वा देता था। एक महीने पूर्व युवक बाड़मेर भी आ गया था और डॉक्टर से मुलाकात कर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाया था। 20 जून को महिला डॉक्टर का जन्मदिन था। आरोपी झालावाड़ से बाइक पर सवार होकर बाड़मेर पहुंचा और केक लेकर सीधे डॉक्टर के हॉस्टल पहुंच गया। महिला की सूचना पर महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया।