एक ही परिवार से एक साथ उठी चार अर्थियां तो सबकी आंखें हुई नम, गांव में पसरा मातम

एक ही परिवार से एक साथ उठी चार अर्थियां तो सबकी आंखें हुई नम, गांव में पसरा मातम

मिट्टी की ढाय गिरने से नगला उत्तू थाना फतेहपुर सीकरी के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से गांव में मातम पसर गया और घरों पर चूल्हे तक नहीं जले। रविवार दोपहर लगभग 1 बजे चारों शवों को गांव पहुंचाया तो करुण क्रंदन मच उठा। चारों की शव यात्रा एक साथ निकाली गई तथा एक ही चिता पर चारों का दाह संस्कार किया गया। मुखाग्नि बंटू ने दी। थानाधिकारी विजयसिंह छोंकर ने बताया कि जंगी का नगला के पास गड्ढे में से मिट्टी लेते समय पार पर रखी मिट्टी भरभराकर उनके ऊपर गिर गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के गांव नगला जंगी, उत्तू, दाउदपुर, दौलतगढ़, घेहरी, गहनोली के सैकड़ों लोग पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंच गए और अपने स्तर से फाबड़े, परात, गेती के जरिए मिट्टी को हटाने लग गए।