राजस्थान में छत्तीसगढ़ एसीबी की छापेमारी, अनूपगढ़ में मारी रेड
अनूपगढ़। छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार अलसुबह अनूपगढ़ में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष निर्मला गोदारा के घर पर सर्च अभियान चलाया। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के कलक्टर समीर बिश्नोई के विरुद्ध दर्ज मामले के सिलसिले में की जा रही है। समीर बिश्नोई वर्तमान में छत्तीसगढ़ के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं, लेकिन, उनके कोयला घोटाले में लिप्त होने का आरोप है। समीर बिश्नोई का अनूपगढ़ में ससुराल होने के कारण एसीबी की टीम ने यहां सर्च अभियान चलाया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष निर्मला गोदारा, जो कि बिश्नोई के रिश्तेदार हैं, उनके घर पर सुबह सर्च की कार्रवाई की गई। एसीबी की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से गोदारा के घर को अल सुबह सात बजे सर्च अभियान चलाया, जिससे किसी भी प्रकार की जानकारी बाहर न जा सके।