कांग्रेस विधायक राजस्थान विधानसभा से 6 माह के लिए निलंबित, कार्यवाही अनिश्वितकाल के लिए स्थगित
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज मंगलवार को भारी हंगामे के बीच कार्यवाही शुरू हुई। बजट सत्र का आखिरी दिन था। लाडनूं से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को राजस्थान विधानसभा से 6 माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस पर विपक्ष ने फिर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। मुकेश भाकर के निलम्बन को प्रस्ताव मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने रखा था, जिसे मंजूर कर लिया गया।