नया तरीका… गलती से 50 हजार जमा होने का कहकर ट्रांसफर करवा लिए रुपए
जयपुर। साइबर जालसाज ठगी के लिए रोज नए-नए तरीके अपना रहे हैं। अब कुंडली खंगाल साइबर ठगी कर रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात आदर्श नगर निवासी के साथ हुई। साइबर जालसाज ने महिला को उसके पिता का परिचित होने का हवाला दिया। परिवार व व्यापार की जानकारी देकर विश्वास जताया। इसके बाद जालसाज ने उसके अकाउंट में गलती से 50 हजार रुपए जमा होने का हवाला दिया और वापस रुपए ट्रांसफर करवा ठगी को अंजाम दिया। इस संबंध में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई गई है। इससे पहले डिजिटल अरेस्ट, बिल जमा नहीं करवाने पर बिजली का कनेक्शन कट जाने, सेक्सटॉर्शन, इनाम निकलने व ऐप डाउनलोड करवाकर सहित कई अन्य तरीकों से ठगी के मामले सामने आते रहे हैं।