चलती रोडवेज बस के अचानक निकले टायर और फिर…
धरियावद. प्रतापगढ़ से अहमदाबाद के बीच संचालित राजस्थान रोडवेज की चलती बस रविवार को धरियावद क्षेत्र के खूंता में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार को प्रतापगढ़ से अहमदाबाद की ओर जा रही रोडवेज बस जब खूंता गांव पहुंची। इस दौरान अचानक बस के पिछले दोनों टायर अचानक बस से अलग होकर निकल गए। वहीं, बस बिना टायर के क़रीब 20 फ़ीट तक रगड़ती हुई चली। बाद में एक जगह ठहर गई। जिससे बड़ा हादसा और जन हानि नहीं हुई। रक्षाबंधन पर्व के चलते बस यात्रियों से भरी हुई थी। हादसे के बाद यात्रियों के चेहरे पर डर नजर आया। इसके बाद अन्य बस के माध्यम से सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।