उपचुनाव में कांग्रेस नहीं उतारेगी कोई कैंडिडेट, डोटासरा ने बताई बड़ी वजह
जयपुर। राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव आयोग ने तारीख का एलान कर दिया है। प्रदेश के साथ-साथ 12 सीटों के लिए जल्द ही 9 राज्यों में उपचुनाव आयोजित होंगे। गौरतलब है कि प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों में से एक सीट हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान खाली हुई थी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा चुनाव लड़ा और सांसद बन गए। जिसके बाद उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। भारतीय जनता के पास इसको जीतने के लिए पर्याप्त बहुमत है।

