दो दिन से लापता युवक का डिग्गी में मिला शव
जैसलमेर। मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में मंडाऊ वितरिका बी के चक -5 में स्थित एक मुरबे में काश्तकार का शव डिग्गी में मिला। सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल छगनाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचा और युवक का शव निकलवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां शव का पोस्ट मार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। जानकारी के अनुसार चंदाराम पुत्र सोहजाराम मेघवाल निवासी समेलों का तला बींजराड़ चौहटन हाल 5 एमडी बी में हरलाल विश्नोई के मुरबे में काश्त का काम करता था। गत 19 अगस्त की शाम से वह लापता था। बुधवार सुबह उसका शव खेत में ही बनी डिग्गी में मिला। मृतक के भाई ताराराम ने इस संबंध में रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

