युवक पर लाठी-ड़डों और सरिए से किया जानलेवा हमला, पैरों पर चढ़ाई जीप

युवक पर लाठी-ड़डों और सरिए से किया जानलेवा हमला, पैरों पर चढ़ाई जीप

चूरू। चूरू की सादुलपुर तहसील के गांव रामसर ताल में आपसी रंजिश चलते आधा दर्जन लोगों ने एक युवक पर लाठी, डंडों और लोहे के सरिए से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में हवाई फायरिंग की बात भी सामने आई है। पुलिस ने पीड़ि​त के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने पर्चा बयान में पैरों पर जीप चढ़ाने, एक लाख दस हजार रुपए नगद तथा गले में पहनी सोने की चेन तोड़कर ले जाने का भी आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर आईपीएस अधिकारी प्रशांत किरण तथा सिद्धमुख थानाधिकारी रामकरण सिद्धू ने मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से चले हुए तीन कारतूस तथा एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।