घर के बाहर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या, आधे घंटे पहले दी थी धमकी
नोहर। रात को जागरण में युवक का झगड़ा हुआ और सुबह उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से आधे घंटे पहले हमलावर धमकी देकर गए थे। फायरिंग में युवक के पिता-भाई और पड़ोसी घायल हो गया। मामला हनुमानगढ़ के नोहर के फेफाना गांव का रविवार सुबह 8 बजे का है। घटना से गुस्साए लोगों ने मेगा हाईवे जाम कर दिया। हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया। थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि ढाणी लाल खां निवासी मानसिंह सहू (25) अपने पड़ोसियों के साथ घर के बाहर बैठा था। तभी बोलेरो सवार नियाज खां (35) ने करीब 6-7 साथियों के साथ मिलकर फायरिंग कर दी। सिर में गोली लगने से मानसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग में उसका भाई संजीव और पिता मदन लाल सहू, पड़ोसी मांगीलाल साहरण भी घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घायलों को नोहर उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। तीनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।