राजस्थान में 15 लाख वाहन चालकों का किसी भी वक्त कट सकता है चालान, जानिए क्यों
जयपुर. वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से दी गई छूट शनिवार को समाप्त हो गई। विभाग की ओर से छूट की अवधि नहीं बढ़ाई गई। ऐसे में अब रविवार से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालकों का ढाई हजार से लेकर करीब पांच हजार तक का चालान कट सकता है। विभाग की ओर से दिसंबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। दो बार छूट की अवधि बढ़ाई जा चुकी है। इससे पहले विभाग ने पिछले दिनों हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन की तिथि 10 अगस्त तक बढ़ाई थी। 31 जुलाई तक 7.27 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाई गई। इन 10 दिन में तीन लाख से अधिक वाहनों में और नंबर प्लेट के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई। ऐसे में करीब 10 लाख से अधिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं करीब 15 लाख वाहनों में अभी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगनी है।