ACB की बड़ी कार्रवाई: IAS के ठिकानों पर दबिश, राजस्थान सरकार ने किया APO

ACB की बड़ी कार्रवाई: IAS के ठिकानों पर दबिश, राजस्थान सरकार ने किया APO

कोटा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस अधिकारी राजेंद्र विजय के ठिकानों पर दबिश दी। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है। राजेंद्र विजय कोटा के संभागीय आयुक्त और सीनियर आईएएस ऑफिसर हैं।

एसीबी मुख्यालय जयपुर से निर्देश मिलने के बाद राजेंद्र विजय के दौसा जिले के दुग्गी ग्राम स्थित पैतृक निवास, जयपुर और कोटा में भी सर्च शुरू किया गया। राजेंद्र विजय ने 7 दिन पहले ही कोटा के डिविजनल कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया था। इसके बाद वे सरकारी आवास में शिफ्ट नहीं हुए थे। वर्तमान में राजेंद्र विजय कोटा में ही हैं और सर्किट हाउस में ठहरे हैं।
एसीबी की टीमों ने उनके ठिकानों पर दबिश दी, तब वो कोटा सर्किट हाउस में ही थे। उन्हें सुबह 8 बजे गांधी जयंती के अवसर पर चंबल गार्डन में पुष्पांजलि कार्यक्रम में जाना था, लेकिन बाद में सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। उन्होंने किसी से भी मिलने से इनकार कर दिया है।